आज दिनांक 30/05/2024 को डोरंडा कॉलेज के वूमेंस सेल ने IQAC के सहयोग से परिसर में मेंस्ट्रुअल हेल्थ और हाइजीन पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। अतिथि वक्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति लाल ने न केवल मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व के बारे में बात की, बल्कि छात्राओं को एसटीडी के बारे में सतर्क रहने और सर्वाइकल कैंसर की जांच और रोकथाम के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने के लिए प्रोत्साहित किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा ने बताया कि कॉलेज के बच्चियों में स्वास्थ्य को लेकर इस तरह के जागरूकता अभियान अति आवश्यक है। यह बच्चियों खुद तो तैयार रहेंगी ही साथ ही जिस समाज में भी रहती है वहां भी जागरूकता फैलाएंगी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज की शिक्षिका डॉ रजनी टोप्पो, डॉ मंजू मिंज, प्रो ममता, डॉ स्नेह एवं डॉ पप्पू रजक और डॉ अवधेश कुमार उपस्थित थे।